
उत्तराखंड: 26 मार्च 2025, चमोली। नदी किनारे फंसी एक गाय के लिए मित्र पुलिस फरिश्ता बन कर सामने आयी और पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से गाय का सफल रेस्क्यू किया।
आज चौकी हेलंग (कोतवाली ज्योतिर्मठ) को सूचना मिली कि द्विंग तपोन के पास एक गाय नदी किनारे एक फंसी हुई है। इस सूचना पर चौकी हेलंग से आरक्षी विनोद शाह व हो.गा. सुभाष उक्त स्थान पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि गाय जिस स्थान पर फंसी हुई है, वहाँ खड़ी चट्टान होने के कारण रेस्क्यू कार्य करना अत्यंत कठिन है। पुलिस कर्मियों द्वारा सूझबूझ व धैर्य का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करते हुए, कड़ी मशकक्त के पश्चात गाय का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।