
उत्तराखंड: 26 मार्च 2025, पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में, सीओ धारचुला संजय कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में कोतवाली धारचुला के अधिकारी/कर्मचारियों की गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह सहित थाने के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। गोष्ठी में वर्तमान में चल रहे अभियानों की जानकारी दी गई और पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेश निर्देशों से अवगत कराकर अनुपालन करने हेतु कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे नागरिकों के प्रति सौम्य और शिष्टता के साथ पेश आएं। थाना क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम, नशे की रोकथाम, और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सघन चेकिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया।