
उत्तराखंड: 17 मार्च 2025 , देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने विगत दिवस रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा दिया था। प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अपने एक बयान को लेकर विवाद में फंस गए थे। राज्य में हर तरफ से उनकी इस्तीफे की मांग बढ़ने लगी थी। इसी दबाव में प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को खुद ही सीएम को इस्तीफा सौंप दिया था। सूत्रों का कहना हैं कि राज्यपाल ने कल शाम को प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर कर दिया था, लेकिन इसकी जानकारी आज 17 मार्च को दी गई है।