
उत्तराखंड 17 मार्च 2025 ,देहरादून। इस्तीफा देने वाले उत्तराखंड राज्य के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज डोईवाला व्यापार संघ ने बाजार बंद की घोषणा की थी। अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार व्यापारियों ने आज सुबह से अपनी दुकानें बंद रखीं और डोईवाला चौक पर धरना-प्रदर्शन करते हुए सूबे के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा नामंजूर करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा की जब तक प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद वापस नहीं सौपा जाता तब तक वह लोग अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेगे। अभी व्यापारी धरना प्रदर्शन कर ही रहे थे, की अचानक उनके मध्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंच गये।
अपने बीच प्रेमचंद अग्रवाल को पाकर प्रदर्शनकारियों ने उनके समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये कहा की वह आज कहीं जाना नहीं चाह रहे थे, लेकिन व्यापारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही, वह यहां आये हैं। उन्हे ऋषिकेश मे भी व्यपारियों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिली हैं, यहां से वह ऋषिकेश भी जा रहे हैं।
उन्होंने कहा की उत्तराखंड सभी का हैं, इसका विकास कैसे हो यह हमे सोचना हैं। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खोलने का आवाहन किया। साथ ही अपील की कि आपसी सौहार्द बनाए रखें और समाज में ऐसा कोई भी प्रदर्शन आदि न करें, जिससे अराजकता फैले और भाईचारा खराब हो। उनके अपील पर सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिये।