कांवड़ रुपी विशाल यज्ञ में पुलिस का हर कर्मचारी दे रहा अपनी आहुति
उत्तराखण्ड : 01 अगस्त 2024 ,हरिद्वार। कांवड़ रुपी इस विशाल यज्ञ में पुलिस का छोटे से छोटा कर्मचारी भी अपनी आहुति दे रहा है ताकि यज्ञ निर्विघ्न संपन्न हो।
अभी सुबह लगभग 10:20 बजे हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे में जर्स कंट्री के पास दिल्ली की ओर जा रहे कांवड़िया के एक ट्रक की अचानक सीएनजी खत्म होने से ट्रक हाईवे पर खड़ा हो गया। जिससे जाम की स्थिति बन गई तथा दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का काफी लंबा जाम लग गया। मौके पर मोबाइल पार्टी पर नियुक्त कांस्टेबल मनीष तथा कांस्टेबल बृज किशोर द्वारा मौके की स्थिति के अनुसार किसी तरह आसपास से एक ट्रैक्टर को रुकवा कर, ट्रक को ट्रैक्टर पर “टो” कर, आसपास के ट्रैफिक को रोक व निकालकर जैसे तैसे सीएनजी पंप तक पहुंचाया गया तथा मौके पर जाम खुलवाया गया। कांवड़ियों द्वारा भी ट्रक सीएनजी पंप तक पहुंचाने पर हरिद्वार पुलिस जवानों से गले मिलकर बधाई दी और कभी फुर्सत मिलने पर अपने गांव आने का न्योता भी दिया।