युवाओं को किया नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक!
उत्तराखण्ड : 21 जून 2024 ,पिथौरागढ़। थाना पांगला पुलिस एवं एसएसबी टीम ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्थानीय लोगों एवं युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति किया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के तहत आज थाना पांगला पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रुप से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्थानीय लोगों एवं युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने आस-पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त सभी को वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किसी भी अंजान लिंग पर क्लिक न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा करें। इसी के साथ-साथ सभी को बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, बाल श्रम, महिला सम्बन्धी कानून तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल-112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, सीएम हेल्पलाइन नम्बर-1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।