![](https://bharatbulletins.com/wp-content/uploads/2025/01/16-8.jpg)
उत्तराखण्ड : 11 जनवरी 2025 ,उत्तरकाशी। आगामी 14 जनवरी से उत्तरकाशी के सुप्रसिद्ध माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) का शुभारम्भ हो रहा है, मेले के भव्य, सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गयी हैं। माघ मेला के दौरान पुलिस तथा सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी, निरीक्षक दिनेश कुमार द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान उनके द्वारा जेई व ठेकेदारों को सुरक्षा सम्बन्धी त्रुटियों को तुरन्त दूर करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से मेले में लगने वाले स्टॉल, दुकानो सहित मुख्य-स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु बताया गया। झूला, चरखी आदि के संचालकों को सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिये गये। मेले के दौरान फायर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त रास्ता रखने के साथ ही सभी को आदर्श आचार संहिता के नियमों के पालन की हिदायत दी गयी। पुलिस द्वारा मेले में बाहर से आने वाले दुकानदारों, ठेकेदारों व श्रमिकों के पुलिस सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।