उत्तराखण्डः 27 NOV. 2024, बुधवार को देहरादून स्थित भारतीय किसान यूनियान W.F. (भा कि, यू:) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने आज उत्तराखंड प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक श्रीमान दीपम सेठ से किसान यूनियन के लोग , किसानों ने डीजीपी को गुलदस्ते भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की । वही इस मौके पर पुलिस महानिदेशक से किसानों ने कहा आप किसानों का सम्मान करो किस हर तरीके से पुलिस की हेल्प करेंगे। और नशे को खत्म करवाने में पुलिस का सहयोग करेंगे।
साथ ही उत्तराखंड प्रदेश को नशा मुक्ति एवं भ्रष्टाचार माफिया गिरी को खत्म करवाने में सहयोग करेंगे, महानिदेशक ने किसानों के साथ हंसी मजाक करते हुए कहा आप सुझाव देते रहो हम उन पर कार्य करते रहेंगे, किसान और जवान मिलकर अच्छे समाज का निर्माण करेंगे, आज की मुलाकात में किसान और पुलिस महानिदेशक दोनों खुश नजर आए, उन्होंने किसानों को कहा आप समय निकालकर मेरे से मिलते रहा करो मैं आपका भाई हूं।
इस अवसर पर प्रवक्ता भा कि, यू: किसानों में विशेष रूप से मैनुद्दीन, सरदार राजेंद्र सिंह, उदित पांडे मीडिया प्रभारी, मेहताब सिद्दीकी जिला अध्यक्ष, हमारे संगठन मंत्री मनोज द्विवेदी आदि प्रमुख किसान थे, मिलकर किसानों ने जय जवान जय किसान का नारा बोल दिया।