पिथौरागढ़
मिशन मर्यादा के तहत 121 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही !
उत्तराखंड : 04 जून ,पिथौरागढ़। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 121 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री, तस्की करने वाले तस्करों तथा लड़ाई-झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में आज जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 93 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 28 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।