अलर्ट मोड पर रहा पुलिस बल !
उत्तराखंड : 04 जून ,देहरादून। जनपद में लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना पीजी कॉलेज गोपेश्वर में हुई। जिसे सकुशल संपन्न कराने की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर रहीं। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी आज सुबह से ही मौके पर व्यवस्थाओं को न सिर्फ चौकस निगाहों से सम्भाल रहे थे बल्कि हर घटनाक्रम पर अपनी निगाहें भी जमाए बैठे रहे। मतगणना ड्यूटी में लगा पुलिस बल पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी में डटे रहे। मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना में लगे कार्मिकों, राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों को पुलिस द्वारा भली-भांति चेकिंग/फ्रिस्किंग व एंट्री पास चेक करने के उपरान्त ही मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। मतगणना के दौरान पुलिस बल अलर्ट मोड रहा ।