उत्तराखण्ड : 24 जुलाई 2024 ,पिथौरागढ़। ठगों ने एक व्यक्ति से ज्योतिष शास्त्र के नाम पर लगभग 07 लाख रुपये ठग लिये। साइबर सैल पिथौरागढ़ ने त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित को उसकी सम्पूर्ण धनराशि वापस दिलाई। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के सुपरविजन में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुँचाने के साथ ही ठगी के शिकार लोगों को उनकी धनराशि वापस दिलाई जा रही है। जिस क्रम में आज वादी जगदीश चन्द्र निवासी पिथौरागढ़ द्वारा साइबर सैल पिथौरागढ़ में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके द्वारा टीवी चैनल में आ रहे ज्योतिष शास्त्र के एक विज्ञापन में दिये गए नम्बरों में सम्पर्क कर अपनी व्यक्तिगत आवश्यकता की पूर्ति हेतु जानकारी ली गई, जिनके द्वारा वादी जगदीश चन्द्र के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 07 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, सीओ पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में साइबर सैल द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंकों से पत्राचार करने के बाद जगदीश चन्द्र की सम्पूर्ण धनराशि लगभग 7,00000 रुपये उसे वापस दिलाए गए। जगदीश चन्द्र द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
साइबर सैल टीम मे उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय प्रभारी साइबर सैल, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल विपिन ओली, कांस्टेबल मनोज कुमार, महिला कांस्टेबल गीता पवार शामिल थी।