उत्तराखंड: 26 मई 2024, देहरादून। पुलिस का ऑपरेशन स्माइल लोगो के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा हैं। ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब हैं की विगत 1 मई से 30 जून तक पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा एक 14 वर्षीय गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। जनपद स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत एक व्यक्ति निवासी रामपुरकला चोई बस्ती थाना सहसपुर, जिला देहरादून के द्वारा 4 अप्रैल को अपनी छोटी बहन उम्र 14 वर्ष के बिना बताए घर से 2 अप्रैल की शाम कहीं चले जाने तथा जिसको काफी तलाश किया न मिलने पर थाना सहसपुर में तहरीर दी गई। जिस पर थाना सहसपुर में अभियोग अंतर्गत धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया। उक्त गुमशुदा की तलाश के लिये ऑपरेशन इस्माइल टीम द्वारा जानकारियां एकत्रित की गई एवं गुमशुदा को संभावित स्थानों पर तलाश किया गया। टीम द्वारा किए गए प्रयास से गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा बालिका ने बताया कि वह अपने मामा के यहां रांची झारखंड जाना चाहती थी पर घर वाले जब नहीं भेज रहे थे तो वह बिना बताए घर से रांची के लिए निकल गई थी। लेकिन वह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर गलती से अमृतसर की ट्रेन में बैठकर अमृतसर पहुंच गई तथा डर के कारण इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को नही दी थी। बालिका के परिजनों को बालिका के सकुशल बरामदगी की सूचना दी गई तथा उन्हें थाना सहसपुर बुलाकर बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपनी बालिका को सकुशल पाकर दून पुलिस पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।