उत्तराखंड: 26 मई 2024, देहरादून। थाना बसंत विहार के राम वाटिका ईस्ट होप टाउन में एक व्यक्ति ने घर के आंगन में टीन सेट में लोहे की रोड पर चुन्नी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बसंत विहार पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली की राम वाटिका ईस्ट होप टाउन में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। इस सूचना पर थाना बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची तो टीम द्वारा पाया कि बागेश पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह निवासी ग्राम जमनिया खानपुर थाना बंडा शाहजहां उत्तर प्रदेश हाल पता राम वाटिका ईस्ट होप टाऊन वसंत विहार उम्र 35 वर्ष के द्वारा घर के आंगन में टीन सेट में लोहे की रोड पर चुन्नी बांधकर फांसी लगाई गई है। जिसे आसपास के लोगों की मदद से नीचे उतारा गया एवं 108 की मदद से प्रेमनगर चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टियता जांच से पाया गया की मृतक बागेश एक प्लाट मे काम करता था, यह प्लाट मनीष कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी ग्राम जिमान गोलियांन थाना बिनोली जिला बागपत उत्तर प्रदेश का हैं। मृतक युवक इसी प्लाट में रहता भी था। मृतक युवक की रात्रि में शराब पीने के पश्चात पत्नी से हल्की नोक झोक हो गई थी। पुलिस का कहना हैं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्यवाही की जाएगी।