युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार योजना के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना

उत्तराखंड: 29 अक्टूबर 2025, बुधवार को देहरादून । कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा राज्य स्थापना के रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर ‘‘कौशल एवं रोजगार महोत्सव-2025’’ के अंतर्गत 06 नवम्बर,2025 को आई.टी.आई. निरंजनपुर, देहरादून में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के युवाओं को देश और विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु 40 से अधिक नियोजकों के प्रतिभाग करने की संभावना है।
रोजगार मेले में फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सर्विस, सिक्योरिटी, मार्केटिंग, आटोमोबाइल एवं हेल्थकेयर सेक्टर आदि क्षेत्र की 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी हेतु भी संबंधित संस्थाओं द्वारा मेले में प्रतिभाग किया जाएगा। इस वृहद रोजगार मेले में 8वीं से स्नातकोत्तर, आई.टी.आई. डिप्लोमा, डी-फार्मा, बी-फार्मा, आदि शैक्षिक योग्यता धारक अभ्यर्थियों हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।



