20 अक्टूबर को श्री माँ काली पूजा का भव्य रूप से आयोजन

उत्तराखंड: 19 Oct.2025,रविवार को देहरादून / राजधानी स्थित उत्तरायण काली बारी पूजा समिति मॉडल कॉलोनी , आराघर में श्री माँ काली पूजा का आयोजन भव्य रूप से २० अक्टूबर ,२०२५ रात्रि १०:३० बजे पूजा आरम्भ कर मनाया जाएगा । माँ काली के मंदिर को सजाया जाएगा और भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया जाएगा । २ बजे रात्रि – पुष्पांजलि, आरती एवं हवन का आयोजन होगा । २:३० बजे भोग , प्रशाद , वितरण किया जाएगा । उत्तरायण काली बाड़ी के संस्थापक अध्यक्ष श्री अधीर मुखर्जी ने बताया कि दुर्गा पूजा की तरह बंगाली समुदाय में जिन पंडालों पर दुर्गा पूजा होती है वहां पर काली पूजन करना भी अनिवार्य होता है क्युकी दिवाली की रात्रि कार्तिक अमावस्या होती है. अमावस्या की रात्रि का स्वामी चंद्र शून्य होता है और अंधकार की देवी महाकाली उसी शक्ति का स्वरूप हैं. इस रात्रि में जब संपूर्ण आकाश तमोमय होता है, तब साधक मां काली की आराधना द्वारा उस अंधकार पर विजय प्राप्त करता है।
कार्यक्रम में श्री अधीर मुखर्जी , श्री आर.ऐन मित्रा ।, श्री बापुन्न दत्ता , अरुणिमा घोष , सपना गुहा , मधुमिता दत्ता , शंपा दत्ता , नम्रता मुखर्जी , शिवानी दत्ता , लोखी मुखर्जी , अशोक कक्कड़ , जगमोहन सहगल , हरलीन मुखर्जी , प्रसनजीत दत्ता , शिवानी दत्ता , प्रदीप कथूरिया , चंदिनी कक्कड़ , प्रदीप कुमार , कृष्ण वैद्य, कविता डैंग समेत सैकड़ो भक्त उपस्थित होंगे ।



