
उत्तराखण्ड: 15 अक्टूबर 2025 बुधवार को देहरादून/राजधानी स्थित प्रेमनगर थाना में प्रेमनगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर आमजनता के साथ साइबर अपराध के जागरूकता हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता को साइबर अपराध के सम्बन्ध में विस्तरित जानकारी दी गयी। साथ ही उनकी शंकाओं का निरकारण भी किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित जनमानस को साइबर अपराधों से बचने के लिए निम्न बातो का ध्यान रहने हेतु प्रेरित किया गया।
1- अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से हमेशा बचे।
2- किसी भी बैंक या सरकारी संस्था की ओर से कभी पासवर्ड या OTP नहीं मांगा जाता।
3- सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
4- ऑनलाइन खरीदारी करते समय केवल विश्वसनीय वेबसाइट का ही उपयोग करें।
5- फिशिंग ईमेल से सावधान रहें — इनमें आपका डेटा चुराने की कोशिश हो सकती है।
6- पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग या महत्वपूर्ण काम कभी न करें।
7- अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट में मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाएं।
8- बच्चों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के नियम सिखाएं ।
9- साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 नंबर पर काल करें।
10- लॉटरी या इनाम का झांसा देकर ठगी करने वाले संदेशों से सावधान रहें — ऐसी कोई लॉटरी असल में नहीं होती।
10- किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट या ATM की जानकारी कभी न दें।
11- सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेल करने वालों से सतर्क रहें।
12- नौकरी या पार्ट टाइम वर्क के नाम पर पैसे मांगने वाले लिंक से बचें।
13- डिजीटल अरेस्टिंग जैसी कोई प्रक्रिया नही होती है। किसी के बहकावे में न आये।



