
उत्तराखंड: 22 मार्च 2025, देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वाधान में प्रो. रेनू शुक्ला एवं डॉ. सविता, द्वारा कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित रिसर्च प्रोजेक्ट के अंतर्गत “विश्व जल दिवस ” के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया | इस अवसर पर श्रीमती सीमा डुंगराकोटी, सचिव/सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग), देहरादून, द्वारा जल की महत्वता पर उपस्थित छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जिसमें जल संचय, व बढ़ती हुई जल समस्या एवं इसके निस्तारण पर जानकारी दी गई जिसके उपरांत डॉ. एम. मुरुगनंदम, प्रधान वैज्ञानिक, आई.सी.ए.आर., देहरादून ने छात्राओं को जल संरक्षण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर छात्राओं ने डॉ. रचना के सहयोग से आयोजित जल संरक्षण से संबंधित पोस्टर निर्माण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया । इस आयोजन में पराविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर रावत, डॉ. निपुर, डॉ. हेमन, डॉ. प्रवीणा, डॉ. नीना, डॉ. रेखा सहित कई गणमान्य अतिथि एवं वो उपस्थित रही । शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदान दी जाने वाली नि:शुल्क सेवा की जानकारी दी गई एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अंत में छात्राओं को जल संरक्षण से संबंधित परिपत्र भी वितरित किए गए एवं इसके अतिरिक्त कन्या गुरुकुल इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।