उत्तराखण्डः 08- Jan. 2025, बुधवार को देहरादून स्थित आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग मसूरी विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के तहत उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, महामंत्री गोदावरी थापली , महामंत्री राजेंद्र शाह, महानगर अध्यक्ष जसविंदर पाल सिंह गोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, डॉ प्रदीप जोशी, सुनीत राठौर, अभिनव थापर, सोनिया आनंद,कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल के साथ वार्ड 01 – कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सुमेंद्र सिंह बोहरा,मालसी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सागर लामा , विजयपुर वार्ड 05- कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रंजन चौहान , धारणखास वार्ड 06- कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अनुपम चौधरी ,दून विहार वार्ड 07- कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी डॉ अरविंद चौधरी,जाखन वार्ड 09- कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी करन घाघट, डोभालवाला , वार्ड 12– पूनम छेत्री, किशन नगर के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट होकर वार्डो में जनसंपर्क व सभा में सम्मिलित रहकर कांग्रेस को विजयी दिलाने का आह्वान किया ।
इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि जिन गरीबों के पास छत नहीं है इनको शहर गांव के नदी किनारे खाली पड़ी जमीनों पर अपने आशियाने बनाओ। आज भाजपा उनको उजाड़ने में लगी है हमारे साथ सहयोग कीजिए और बस्तियों में बने अपने आशियानों की चिंता छोड़ दीजिए हमारे मेयर कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल और कांग्रेस पार्षद के साथ हम आपकी वेदना में साथ है । मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने संकल्प लेते हुए मतदाताओं के बीच ढाई लाख पेड़ लगाने वादा किया
उन्होंने कहा कि हमारे माता पिता के साथ वो दौर आज समाप्त होने की स्थिति में है । चारो तरफ कॉन्क्रीट का जंगल खड़ा हो गया है वहीं दून के अंदर और बाहर चारों ओर जहां भी पेड़ लगे थे खत्म कर दिए गए हैं। दून को कभी सेवा निवृत लोगों का शहर कहा जाता था। जो अपने रिटायर होने के बाद यहां शांति और शुद्ध हवा पानी के लिए आते थे। भाजपा के 15 साल के राज में दून की आबोहवा खराब हो चुकी है। आज वो पेड़ पौधों का शहर देहरादून खत्म सा होता दिखता है । बच्चों और बुजुर्गों और महिलाओं के लिए निगम की खाली पड़ी जमीनों पर पार्कों के माध्यम से डेवलप किया जायेगा।
साथ ही अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए लाइब्रेरी का प्रबंध किया जायेगा। साथ ही वार्ड के आम परिवार जन से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और वर्तमान सरकार के द्वारा खाली झोले में विकास के नाम पर ठगा हुआ सा महसूस करने की पीड़ा ने दिल को झकझोर के रख देने वाले दर्द को महसूस किया , कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय जनता से कहा कि इस चुनाव में आप के सहयोग से कांग्रेस पार्टी ओर जनता दोनों की जीत होगी और देहरादून में कांग्रेस मेयर और कांग्रेस पार्षद मिलकर अपने देहरादून की जनता को दुख दर्द से छुटकारा दिलाकर वर्षों के उत्पीड़न से परेशान जनता का जीवन सुखमय बनाने की नींव रखेंगे । इस दौरान कांग्रेस परिवार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देकर मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल एवं समस्त वार्डों में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाए।