यातायात पुलिस ने लगाये ब्लाइंड टर्न मोड़ों पर कॉन्वेक्स मिरर
उत्तराखंड : 19 मई 2024 ,पिथौरागढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस ने ब्लाइंड टर्न मोड़ों एवं मुख्य तिराहों पर कॉन्वेक्स मिरर लगाये। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक यातायात को ब्लाइंड टर्न मोड़ों एवं मुख्य चौराहों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात अय्यूब अली द्वारा आज जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत क्रमश: गुप्ता तिराहा एवं ग्रिफ बैण्ड के पास कॉन्वेक्स मिरर लगाये गये। इसके अतिरिक्त अन्य ब्लाइंड टर्न मोड़ों एवं मुख्य चौराहों/ तिराहों को भी चिन्हित कर कॉन्वेक्स मिरर व स्पीड साइन बोर्ड लगवाये जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाया जा सके।