उत्तराखण्ड : 29 मार्च 2024,देहरादून। पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ने आज थाना प्रेमनगर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये।
आज पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना प्रेमनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा मालखाने का निरीक्षण कर मालों रख रखाव एवं मालों से सम्बन्धित अभिलेख अध्यावधिक रखने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये। उनके द्वारा शस्त्रों का निरीक्षण एवं रख रखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। थाना अभिलेखों का रख रखाव व अध्यावधिक रखने हेतु दिशा-निर्देश भी दिये गये। उन्होंने थाना भवन, कार्यालय, मैस व आवासीय परिसर का निरीक्षण व साफ-सफाई रखने हेतु दिशा-निर्देश दिये। थाना परिसर में खडे वाहन लावारिस, एमवी एक्ट, माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा समस्त ऑनलाइन पोर्टल /सीएम हेल्पलाईन व उच्चाधिकारीगण से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच व कार्यवाही की समीक्षा भी की गई। महिला हेल्प डेस्क, शिकायत डेस्क का निरीक्षण कर शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण कर सम्बन्धित अभिलेख अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी उप निरीक्षकों को ऑनलाइन आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट में लगाने तथा एमवी एक्ट मे ऑनलाईन चालान किये हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के अतिरिक्त थाने पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही थाने पर एक वर्ष से लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण, अनावरण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर तथा एनबीडब्लू की शत-प्रतिशत तामिल करने हेतु सभी उप निरीक्षक को निर्देशित किया गया। ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता हेतु भी निर्देशित किया गया। थाना व चौकी पर तैनात समस्त अधिकारी, कर्मचारी को आगामी सामान्य लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही में अपेक्षित वृद्धि लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।