उत्तराखंडत्योहार/दिवसदेहरादून

75वाँ गणतन्त्र दिवस पर P.B.O.R अध्यक्ष ने कहा आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन करेगा।

देहरादून/उत्तराखण्ड: 27 Jan.–2024: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन के केन्द्रीय कार्यालय देहरादून में 75वाँ गणतन्त्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। वही देहरादून स्थित केन्द्रिय कार्यालय में संयुक्त रूप से केन्द्रिय अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट एवं महा सचिव कैप्टन आर0डी0 शाही ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात् राष्ट्रीय गान एवं पी0बी0ओ0आर0 गीत गाया गया।

इस मौके पर गणतन्त्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रिय अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा देश में दो पर्व 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस और 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस ऐसे पर्व है। जिन पर्व को पाने के लिये देश के कई लोगों ने अपनी शहादत दी है, साथ ही अपने जीवन का बलिदान दिया है। जिस कारण आज हम अजादी की जिन्दगी जी रहे है। देशवासियों को सदैव देश के शहीदों की शहादत को ध्यान में रखते हुये एक अच्छे नागरिक बनकर देश हित में कार्य करना चाहिये।
इस अवसर में  बिष्ट ने कहा कि जो भी पूर्व सैनिक सविंदा में नौकरी कर रहे हैं उन सब लोगो ने कर्मचारी राज्य बिमा (ई0एस0आई0) का कार्ड आवश्य बनवाएं। इसमें बहुत लाभकारी व कल्याणकारी सुविधाएं है। जो कार्ड धारकों को मिलती हैं और साथ ही अपने परिवार के समस्त लोंगो का आयुष्मान कार्ड भी बनवाएं। पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन जल्द ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प का आयोजन करेगा।

वही इस 75वाँ गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम में संगठन के मंत्री कैप्टन सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने देश भक्ति की कविता से उपस्थित लोगों को जोश से भर दिया। कैप्टन आर0पी0 सती और पूर्व सैनिक विजय शाही ने भी देश भक्ति गीत गाया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के बच्चों ने सामूहिक गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये संगठन के महासचिव ने कहा पूर्व सैनिक ने सेना में रहते हुये देश की सेवा की, सेवानिवृति के बाद भी उन्हें देश हित में कार्य करते रहना चाहिए।

वही इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व सैनिक महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्षा कमला गुरूंग और साहित्यकार उदय ठाकुर ने अपने विचार रखे। इस अवसर में कैप्टन विरेन्द्र थापा, सू0 प्रेम रावत, कैप्टन विजय खण्डूरी, सू0 देव सिंह तगड़िया, कैप्टन बलदेव सिंह, जिला सचिव रेखा थापा, शाखा अध्यक्ष मधु थापा, शाखा अध्यक्ष रजनी गुरूंग, रतना पुन, शाखाध्यक्ष तारा गुरूंग, वार्ड मेम्बर गजियावाला माया राना, नायब सू0 जे0बी0राना, ह0 सुशील गुरूंग, सार्जन्ट टीबी सिसोधिया, ह0 अशोक गुरूंग, नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष मधुसुदन शर्मा, ह0 गंगा बहुगुुणा, ह0 होमबहादुर ह0 महेन्द्र सिंह, ह0 क्लर्क चन्द्रमणी, ह0 परमिल, ना0सू0 हरिओम, ना0सू0 बुद्धि सिंह, ह0 हरि सिंह खत्री, ह0 राजेश रावत, सीपीओ आर0डी0 पन्त, संजय भट्ट, ह0 दलिप, केन्द्रपाल, गोपी कार्यालय प्रभारी कमला आर्य एवं छोटे-छोटे बच्चे और क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button