उत्तराखंडदेहरादूनप्रदेशराजनीति

20 Dec. को प्रदेश स्तर पर राज्य आंदोलनकारी सरकार पर बनाएगें दवाब..!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 17 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से कचहरी परिसर देहरादून में  रविवार को  प्रातः 11-30 amबजे शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक आहूत की गई। वही जिसमें  राज्य आंदोलनकारी मंच ने काफी समय से बाद बैठक आहूत की सरकार द्वारा इतना समय बिताने कें बाद भी ना तो क्षैतिज आरक्षण हेतु सत्र बुलाया और ना ही शासनादेश होने कें बाद भी चिन्हीकरण नहीं हो पाया इससे आंदोलनकारियों मेँ आक्रोश व्याप्त है।

वही इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि यदि राज्य आंदोलनकारियों कें मामले को लेकर गम्भीर है तो फिर अभी तक विधानसभा सत्र आहूत नहीं किया गया और ना ही अभी तक चिन्हीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं हुई अतः सरकार पर दबाव बनाने हेतु आज बैठक मेँ तय हुआ कि 20-दिसम्बर को प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमन्त्री को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।

इसी के साथ उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच देहरादून कें दीनदयाल उपाध्याय पार्क मेँ 20-दिसम्बर, 2023 प्रातः 11-00amबजे धरना दिया जायेगा। उर्मिला शर्मा व जयदीप सकलानी ने कहा कि आखिर सरकार राज्य आंदोलनकारियों कें साथ इतना पक्षपात क्यों कर रही है जबकि सरकार प्रचार प्रसार पहले ही कर चुकी है।

वही बैठक मेँ संचालन करते हुये पूरण सिंह लिंगवाल व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि मंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक ने आश्वासन देते आयें कि जल्द सत्र आहूत किया जायेगा लेकिन अपनी ही बात पर खरा नहीं उतर रही परन्तु यदि सरकार इसे इतना लटकायेगी तो राज्य व्यापी आंदोलन तय है।

वही इस मौके पर  जगमोहन सिंह नेगी , उर्मिला शर्मा , जयदीप सकलानी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , विनोद असवाल , क्रांति कुकरेती , विशम्भर दत्त बोन्ठीयाल , देवेश्वरी रावत , विजय बलूनी , सुरेश नेगी , मनोज नौटियाल , मनीष नेगी , राजेश पान्थरी , बीर सिंह रावत , गणेश डंगवाल , धर्मानन्द भट्ट , सुरेश कुमार , प्रभात डण्डरियाल , राजेश शर्मा , उपेन्द्र प्रसाद , बिन्दु सेमवाल आदि   बड़ी संख्या में आंदोलनकारी मंच से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button