उत्तराखंडदेहरादूनशासन-प्रशासन

आज फिर अपनी कोर टीम संग 04 घंटे DM ने सुनी फरियादियों की समस्या

उत्तराखंड: 10 नवंबर 2025, सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित  इस दौरान देहरादून जनपद के डीएम  सविन बसंल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की  समस्याएं सुनी। जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने निजी भूमि पर कब्जा, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, सिंचाई गूल, बाढ सुरक्षा, आर्थिक सहायता, दैवीय आपदा में क्षति, मुआवजा आदि से जु़ड़ी 184 समस्याएं रखी। इनमें से अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाधान किया। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण किया जाए।
माता पिता की मृत्यु और सौतेली मां द्वारा छोड़ने के बाद अनाथ हुए रायवाला निवासी जुड़वा भाई बहन अक्षर और वैभव को पारिवारिक संरक्षण, संपत्ति एवं पिता की पेंशन में हक दिलाने का मामला जनता दरबार पहुंचा। ग्राम प्रधान ने बताया कि माता पिता की मृत्यु के बाद सौतेली मां अपने पति की पेंशन और संपत्ति अपने नाम करके फरार है। जिससे अनाथ बच्चों की परवरिश और पढ़ाई की समस्या खडी हो गई है। इस पर जिलाधिकारी ने एडीएम को पिता की संपत्ति बच्चों के नाम कराने और डीपीओ को बच्चों को वात्सल्य जैसी स्पांशरशिप स्कीम से जोड़कर सहयोग पहुंचाने के निर्देश दिए।
बिहार निवासी सुधा देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई की उनका 02 वर्षीय बेटा गंभीर बीमार है पति मजदूरी करते है बेटे के उपचार के लिए रुपये नही है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को उपचार कराने के निर्देश दिए साथ ही उपजिलाधिकारी मुख्यालय को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला के बच्चे को दून चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। यदि दून में संभव नही होगा तो निजी चिकित्सालय में उपचार कराया जाएगा।
प्रेमनगर निवासी उमा देवी ने डीएम से गुहार लगाई कि उनके द्वारा ऋण लिया गया है, बेटे को स्कूल से निकाल दिया है ,  डीएम  ने निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक जोगीवाला से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका हरिद्वार निवासी रेखा गुप्ता से डीएम से गुहार लगाई कि वे 31 मार्च 2025 में सेवानिवृत्त हो गई है,  जनता दर्शन में ऋण माफी के फरियादी बढ़ गए हैं। फरियादी किरण देवी ने डीएम से गुहार लगाई कि वर्ष 2014 में 5 लाख का ऋण लिया तथा उसकी 10 लाख की किस्त भी जमा करा दी हैं बैंक वाले रिकवरी के लिए परेशान कर रहे हैं।
वहीं मेहूवाला निवासी विधवा नेहा ने डीएम से गुहार लगाई कि उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक राजपुर से 5 लाख का ऋण लिया था उनके पति की वर्ष 2023 में दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।
विधवा पूजा देवी ने गुहार लगाई कि उनके पति की मृत्यु हो गई है 12 वर्ष की पुत्री का पालन पोषण की जिम्मेदारी उन पर है। सुंदरवाला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कृष्णा कुमारी ने किराएदार द्वारा उनके घर पर कब्जा करने की शिकायत पर तहसीलदार को तत्काल मामले की जांच करने के निर्देश दिए।
वही इस  जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जीतेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, तहसीलदार सुरेन्द्र देव, दीपक राजौरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button