देहरादून/उत्तराखण्ड: 30 SEP.–2023: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित माजरा सेक्टर मे आज बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन किया गया।
वही इस मौके पर माजरा सेक्टर मे बाल विकास विभाग द्वारा 15 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई ,वही इसी के साथ ही 15 बच्चो का अन्नप्राशन संस्कार किया गया । साथ ही कार्यक्रम मे सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी द्वारा 30 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कराई गई। वही इस दौरान महिलाओ को पोषण के 5 सूत्रों की जानकारी देते हुए पोषण से भरपूर खाने पूर्ण टीकाकरण एनीमिया से बचाव डायरिया से बचाव और स्वच्छता की जानकारी दी।
। विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम में पार्षद ब्रह्मपुरी सतीश कश्यप और पार्षद माजरा आफताब आलम उपस्थित रहे साथ ही सेक्टर माजरा की समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं उपस्थित रही।