उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

अनाथ व दिव्यांग कन्याओं का पूजन के साथ पर्व मनाया।उनियाल

देहरादून/उत्तराखण्ड: 22 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित शारदीय नवरात्र महाअष्टमी के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा “मिशन अपर्णा शक्ति” के अन्तर्गत अनाथ व दिव्यांग बच्चो के साथ अपना घर(महिला व बाल सशक्तिकरण)आश्रम , बद्रीपुर, देहरादून व सशक्त स्पेशल स्कूल बालावाला, देहरादून , उत्तराखंड में यह पावन पर्व मनाया गया, जिसमें नव दुर्गा देवी स्वरूपा दिव्यांग कन्याओं का कंजक पूजन भी किया गया व सभी बच्चो को प्रसाद बांटा गया और साथ मे स्टेशनरी, खेल ,राशन व अन्य जरूरत के सामान दान किए गए।

इस मौके पर नव्य भारत फाउंडेशन व एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीजीआई चंडीगढ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि यह बच्चे दिव्य अंग धारण करने वाले परमात्मा स्वरूप हैं व कन्या पूजन के माध्यम से बालिका संरक्षण व उनके सर्वांगीण विकास पर उन्होने जोर दिया। इस मौके पर ट्रस्टी  देवानंद डोभाल जी, पंडित अजय उनियाल , अरविंद बिजलवाण , दिव्यांशी ,शताक्षी, डा० साक्षी, प्रमुगधा, आरना व टीम के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और सभी ने बच्चो को प्रसाद बाँटा व जरूरतमंद बच्चो के साथ यह पर्व मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button