उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

रु.04 लाख का माल : 027.55 ग्राम स्मैक, 270 ग्राम अवैध चरस के साथ 04 नशा तस्कर दबोचे!,

देहरादून/उत्तराखण्ड: 03 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित थाना डोईवाला:  क्षेत्र में  एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। वही जिसमें  मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए  दून पुलिस का स्पष्ट संदेश, नहीं पनपने देंगे देवभूमि में नशे का कारोबार! प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 03/10/23 को दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का विवरण निम्नवत है।

आज दिनाँक 03/10/23 को थाना डोईवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान डोईवाला थाना क्षेत्र से 02 शातिर अभियुक्तों को 20.40 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। 20.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 शातिर अभियुक्त चढे डोईवाला पुलिस के हत्थे। वही जिसमें  बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 04 लाख रुपये है।

गिरफ्तार अभियुक्त:  (1) इमरान पुत्र सद्दीक निवासी छोटी मस्जिद के पास, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उम्र- 29 वर्ष
(2) उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी झबरावाला, बडी मस्जिद के पास थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 38 वर्ष
बरामदगी:, 1- इमरान से 10.80 ग्राम अवैध स्मैक, 2- उस्मान से 09.60 ग्राम अवैध स्मैक

02: कोतवाली नगर.. 07.15 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,  साथ ही कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रेलवे कॉलोनी के पास से एक अभियुक्त को 07.15 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त: करीम पुत्र स्व0 सिपातिया निवासी 15 रेस्ट कैंप, मद्रासी कॉलोनी, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 51 वर्ष

बरामदगी:1-7.15 ग्राम स्मैक(मॉर्फिन), 2-1970 रुपए नगद 03 – थाना सहसपुर

सहसपुर पुलिस ने 01 नशा तस्कर को 270 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।

सहसपुर पुलिस ने हिंदूवाला से 270 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त: आवेश पुत्र आलम निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button