सीएम धामी को मिला राष्ट्रपति मुर्मू का आर्शिवाद..!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 16 SEP. – 2023: शनिवार को देहरादून स्थित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें देश के राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने फोन कर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रपति की ओर से मिली शुभकामनाओं के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि महान लोगों का आशीर्वाद उन्हें राज्य के सर्वांगीण विकास में सतत रूप से प्रयासरत रहने की प्रेरणा प्रदान करेगा।
वही इस मौके पर शनिवार को ही सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को युवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया गया तथा बडी संख्या में आये जनप्रतिनिधियों, धर्माचार्यों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
देहरादून ने उनके जन्मदिवस को युवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किये जाने तथा इस अवसर पर रक्तदान सहित जन सेवा से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी की शुभकामनाओं से उन्हें राज्य के विकास के लिये और मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी।