उत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजन

इस गौरवमयी दिवस को सम्पूर्ण गोर्खा समुदाय द्‍वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है!GSS

भारतीय गोर्खा परिसंघ के तत्वाधान में 31वें नेपाली भाषा मान्यता दिवस समारोह!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 20 AUGUST .. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को देहरादून गढी कैंट डाकरा  स्थित गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में  आज 31वें नेपाली भाषा मान्यता दिवस समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ ।  वही जिसमें  नेपाली भाषाको संसद में 20 अगस्त 1992 में भारतीय संविधान की 8वीं सूची में मान्यता मिली थी।   इसलिए इस गौरवमयी दिवस को भारतवर्ष के सम्पूर्ण गोर्खा समुदाय द्‍वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।

वही इस दौरान  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम सिंह थापाजी ,ले०जनरल शक्ति गुरूंग, ले०जनरल राम सिंह प्रधान ,गोर्खाली सुधार सभाके अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा,ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग, ब्रिगेडियर एस०एन०राई,भारतीय गोर्खा परिसंघ के अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री, कर्नल डी०एस०खड़का ,श्रीमती उपासना थापा जी ने दीप प्रज्जवलित करते हुए भाषा मान्यता प्रणेता स्व०आनन्द सिंह थापा  एलं नरेंद्र कार्की  को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया |  सी०के राई ने भाषा मान्यता के इतिहास पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि:—आज की युवा पीढ़ी में अपनी मातृभाषा, संस्कृति एवं परम्पराओं की जागरूकता हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका विषय था — उत्तराखण्ड में नेपाली भाषा एवी गोर्खाओं का अस्तित्व
इस विषय पर इन्होंने अपने -अपने विचार रखे :—
१)रेजुल राई
२) रितिका गुरूंग
३)सुदीक्षा
४) मनीषा लिम्बु
५) निम्मी थापा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलो द्‍वारा श्री पी०एन ०राई द्‍वारा लिखित कथा संग्रह ( पुस्तक) आफ्नो हूलबाट छुट्टिये पछि का विमोचन भी किया गया | और उन्हें साहित्य सम्मान से सम्मानित भी किया गया |

इस अवसर पर भाषा मान्यता हेतु अभूतपूर्व योगदान हेतु भाषा संग्रामियों एवं उनके परिवारजनों को सम्मानित भी किया गया:-
१) श्रीमती राधा सुब्बा
२) श्रीमती मधुबाला गुरूंग
३) श्रीमती लोकमाया राई
४)श्रीमती शांति आले
५)श्रीमती निशा कार्की
वही इस कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने हेतु रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन कै०वाई०बी०थापा और श्रीमती देवकाला देवान ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि  राम सिंह थापा  ने कहा कि भाषा बोली, कला , साहित्य एवं सांस्‍कृतिक परम्पराओं का संरक्षण एवं संवर्धन करने में हम सबका योगदान महत्वपूर्ण है।

साथ ही गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष  पदम सिंह थापाजी ने भाषा मान्यता दिवस आयोजनकी सराहना करते हुए कहा कि भाषा जागरूता प्रति यह एक सकारात्मक संदेश भी है।

इस अवसर पर – श्रीमती मधु गुरूंग ,इंजिनियर मेग बहादुर थापा,महिला अध्‍यक्षा श्रीमती संध्या राई ,श्रीमती शमा गुरूंग,श्रीमती दीपा शाही,श्रीमती मीना राई, श्री मधुसूदन शर्मा,  बसंत कुमार गुरूंग, कर्नल विक्रम सिंह थापा, एस०एस०कँवर ,कर्नल ईश्वर थापा, कर्नल आर०एस क्षेत्री ,  रमन थापा, श्री ओ०पी०गुरूंग,श्री श्याम राना ,  बसंत कुमार गुरूंग ,  पी०डी०लिम्बू, सूश्री दुर्गा गुरूंग , दीपक थापा ,  गोविंद पंथी,  ललित थापा सी०बी०गुरूंग एवं भाषा प्रेमी महानुभावजन उपस्थित थे वही  कर्नल जीवन कुमार क्षेत्रीजी ने सहयोग हेतु गोर्खाली सुधार सभा का हार्दिक आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button