उत्तराखण्ड: 13 अप्रैल 2024,चमोली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी।
लोक सभा निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर की गई चर्चा। आज पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के परिपेक्ष्य में जनपद को प्राप्त आईटीबीपी व आईआरबी के अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सुरक्षा व अन्य पहलुओं पर चर्चा करते हुए उनके रूकने, परिवहन के साधनों व अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा स्ट्रांग रुम व मतदान के दिन क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर किस प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है के संबंध में विधिवत रुप से ब्रीफ करते हुए चुनाव आयोग द्धारा जारी गाईडलाइन/दिशा-निर्देशों का अक्षरश: कडाई से पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सवेंदनशील तथा अति सवेंदनशील बूथो पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया की अपने अधीनस्थ कर्मगणों को भलीभांति ब्रीफ कर लें की चुनाव ड्यूटी दौरान अपने आचरण एवं व्यवहार इस प्रकार का रखें जिससे आम जनमानस को निर्भीक होकर अपने मताधिकारों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा सके। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट आईटीबीपी विकास लांम्बा, कंपनी कमांडर आईटीबीपी किशन सिंह बड़वाल, कंपनी कमांडर आईआरबी श्री एन0सी0 पाण्डेय, निरीक्षक आईटीबीपी श्री ओम चन्द, प्रभारी चुनाव सैल उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह व उ0नि0 नवनीत भण्डारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।