उत्तराखंडशासन-प्रशासनस्वास्थ्य

प्लास्टिक को कैसे रोके: स्वच्छता शपथ दिलाकर शहर में निकाली रैली !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 17 JUNE.. 2023,  शनिवार को कचहरी परिसार देहरादून  में  सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने अवगत कराया है कि  मा0 उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में  शनिवार को प्रातः 07ः00 बजे से जिला न्यायालय परिसर देहरादून से एक स्वच्छता रैली नगर निगम, देहरादून के सहयोग से आयोजित की गयी। उक्त स्वच्छता रैली के प्रारम्भ में जिला न्यायालय परिसर देहरादून में एक नुक्कड का मंचन हुआ, जिसमें प्लास्टिक से बने सामानों के उपयोग के दुष्परिणाम तथा प्लास्टिक के उपयोग को कैसे रोका जाये, इस सम्बन्ध में उपस्थित आमजनता को जागरूक किया गया, तत्पश्चात प्रथम अपर जिला जज,  मनोज गर्व्याल जी द्वारा उपस्थिति सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर रैली का शुभारम्भ किया गया।

.वही जिसमें उक्त स्वच्छता रैली जिला न्यायालय से प्रारम्भ होकर बुद्धाचैक, परेड ग्राउड, गांधी पार्क (एस्ले हाल), घण्टाघर, पल्टन बाजार से तहसील चैक होते हुए जिला सत्र न्यायालय में समाप्त हुई।  साथ ही  प्लास्टिक से बने उत्पादों/सामानों का उपयोग से मना करें। इस रैली में माध्यम से 18 जून  रविवार को प्रातः 08ः00 बजे से प्रस्तावित श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम के सम्बन्ध में भी प्रचार-प्रसार किया गया। दूरभाष 0135-2520873, ईमेल- disa dehuk@nic-in तथा यह सूचना भी दी गयी कि इस अभियान के अन्तर्गत पर्यटक स्थल, धार्मिक स्थल, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, जल स्रोत, नदियों, तालाबों, पार्क आदि स्थानों पर साफ-सफाई की जानी है।  उक्त स्वच्छता रैली कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक व्यक्ति शामिल हुए ।

इस रैली में न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालय के कर्मचारीगण, नगर निगम देहरादून के अधिकारीगण/कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारीगण, नामिका अधिवक्तागण, पराविधिक कार्यकर्तागण, एन. सी. सी. के कैडिटस, गैर-सरकारी संस्थाओं ( एन०जी०ओ०) के सदस्यों, पुलिस विभाग एवं होमगार्ड अधिकारी / कर्मचारीगण, परिवहन विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण आदि के द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया तथा रैली के माध्यम से आमजनता को यह संदेश दिया गया कि देहरादून को सुन्दर एवं स्वच्छ दून बनाने के लिए अपने आस-पास स्वच्छता का पूर्ण रूप से ध्यान रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button