
उत्तराखण्ड : 05 अप्रैल 2024 ,पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में आज पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली द्वारा प्रभारी निरीक्षक यातायात, प्रताप सिंह नेगी व यातायात ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन कर जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने तथा ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त शराब के नशे में वाहन चलाने वालों, रैश ड्राइविंग, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने, स्टंट ड्राइविंग करने, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। इसी क्रम में पूर्व से जारी वन वे व्यवस्था को सुचारु रखने, सड़क किनारे अनावश्यक रुप से खड़े वाहनों को टो कर सीज करने तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।