
उत्तराखंड: 31 मई 2025 शनिवार को देहरादून स्थित थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में 23/05/2025 को वादी श्री सुधीर चौहान द्वारा दून बिजनेस पार्क की पार्किंग से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्पलेण्डर मोटर साईकिल चोरी किए जाने के संबंध ई- FIR की गई थी, जिसके आधार पर थाना क्लेमेंटाउन पर मु0अ0सं0-39/2025 धारा-303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक किया गया। साथ ही अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 30-05-2025 को वाहन चैकिंग के दौरान क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा एक बिना नम्बर की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को चैकिंग हेतु रोका गया, जिनसे से पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सचिन पुत्र पदम सिह व विशाल शर्मा पुत्र ऋषिपाल शर्मा बताया गया।
बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल के सम्बंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त वाहन को दून बिजनेस पार्क से चोरी किया जाना बताया गया तथा देहरादून में अलग-अलग स्थानो 02 अन्य दुपहिया वाहनों को चोरी कर आशारोडी के जगंलों में छिपाने की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर आशारोडी के जंगल में खण्डहर से अभियुक्तों द्वारा छुपाए गये चोरी के 02 अन्य दुपहिया वाहनो को बरामद किया गया।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त: 1- सचिन पुत्र पदम सिंह, नि0 बानियावाला, थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून, मूल पता बालाजी एन्कलेव बडोवाला, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-28 वर्ष
2- विशाल शर्मा पुत्र ऋषिपाल शमार्, नि0 बायपास रोड नकुड थाना नकुड, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र-20वर्ष
बरामदगी: 1– 01 स्पेलण्डर मोटर साइकिल सं0-यू0पी 019 एल0- 3069 (मु0अ0सं0-39/25, थाना क्लेमनटाउन से संबंधित )
2- 01 एक स्कुटी एक्टिवा स0- यू0के0 14- 5791 (मु0अ0सं0-82/24 थाना क्लेमनटाउन से संबंधित)
3- 01 स्पैलेन्डर मोटर साईकिल स0- यू0के0 07-1722 (मु0अ0सं0-253/25 थाना पटेलनगर से संबंधित)