
उत्तराखंड: 29 जुलाई 2025 मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित तीज के अवसर पर – 29th जुलाई को चेतना बस्ती जखान में प्रयास के महिला सदस्यों ने उस स्थान पर जाकर बच्चों को कपड़े और बिस्किट , बस्ती वासियों व घरों में काम करने वाली महिलाओं को सेनेटरी नैपकिनस और दून हॉस्पिटल में जनरल मैटरनिटी वार्ड में जाकर रस्क और बिस्किट नई माओं को वितरित किए । संस्था की महासचिव , शिक्षाविद् व अभिवक्ता श्रीमती नम्रता मुखर्जी ने कहा कि हम सबको मिलकर समाज के कमजोर वक्तों के उत्थान के लिए कार्य करने की आवश्यकता है । जिससे की इनकी रोज़ मर्रा की सामग्री इन तक वितरित कर उनके जीवन को सुखमय बनाया जाए । श्रीमती अनूरिमा घोष, श्रीमती मधुमिता दत्ता , शिवाक्षी मुखर्जी , श्रीमती चांदिनी कक्कड़ , श्री प्रदीप कुमार, श्रीमती हरलीन मुखर्जी और श्रीमती अनुरीता दास ने इस सेवा कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्य किया । संस्था के सभी सदस्य सेवा कार्यों में अपना सयोग प्रदान करते हैं !