
उत्तराखण्ड: 31 जुलाई 2025 बृहस्पतिवार को देहरादून /राजधानी में मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों पर देवभूमि उत्तराखंड में धर्म की आड़ पर लोगो की धार्मिक भावनाओं/आस्थाओं के साथ खिलवाड करने वाले छदम भेष धारियों के विरूद्ध “आपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने तथा लोगों की आस्था के साथ खिलवाड करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में आज पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साधु सतों, फकीरों के भेष में घूमते हुए लोगों को अपनी धार्मिक बातों में उलझाकर उन्हें बरगलाने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के नाम पर उनसे पैसों व अन्य सामान की मांग करने वाले 10 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में 07 गैर राज्य के रहने वाले हैं।