
उत्तराखण्डः10 NOV. 2024, रविवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज नगर निगम देहरादून वार्ड 92 मे कांग्रेस लाओ प्रदेश बचाओ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी ,पूर्व अघ्यक्ष सहकारी बाजार देहरादून व प्रभारी गढ़वाल मंडल नगर निकाय विरेन्द्र पोखरियाल ,पूर्व प्रधान जगदीश राना जी, पूर्व सैनिक बलबीर कार्की , राजेश थापा, कमोडोर भगवान सिंह रावत , गंगे बहादुर गुरुंग , श्रीमती सुनीता नेगी , श्रीमती विजय लक्ष्मी राना, मुकेश गुरुंग जी, सूरज गोड, जस्सू भाई एंव समस्त सामाजिक लोग उपस्थित रहे। वही इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त किया।