उत्तराखंडदेहरादूनविविध

पहाड़ की टोपोलॉजी के अनुसार बनायी गई एक नयी AI पॉलिसी

उत्तराखंड: 26 नवंबर  2025, बुधवार को देहरादून / राजधानी स्थित उत्तराखंड राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा  उत्तराखण्ड एआई मिशन-2025 की पॉलिसी लॉन्च की गई। राज्यपाल ने कहा कि 21वीं सदी में तकनीक मुख्य भूमिका में है। कोई भी क्षेत्र आज तकनीक से अछूता नहीं है। बिना तकनीक के समावेशी और सतत विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार तथा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी भविष्य की इमर्जिंग तकनीक को आत्मसात करने का बीड़ा उठाया गया है। आज उत्तराखण्ड ए आई मिशन-2025 को लॉन्च करके उत्तराखण्ड भी आधुनिक तकनीक को अपनाकर लोगों की आशा, आकांक्षा और सपनों को साकार करना चाहता है। यह तकनीक दैनिक जीवन की विभिन्न समस्याओं का सैटेलाइट और डाटा का उपयोग करते हुए रियल टाइम आधारित समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करती है।

राज्यपाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखण्ड के संदर्भ में जो बात कही थी कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा, उनके इस विजन को यह आधुनिक ए आई पॉलिसी साकार करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान तकनीक से जुड़ी कुछ चुनौतियां भी हैं जैसे डिजिटल डिवाइडेड तथा स्वास्थ्य और नैतिकता से संबंधित जुड़े हुए मुद्दे। इसी कारण उत्तराखण्ड को नैतिक उत्तरदायी और मानवीय ए आई क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए ताकि एआई का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। समाज का वंचित तबका और दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत  ग्रामीण सभी तक समान रूप से इन आधुनिक तकनीक का लाभ पहुंचना चाहिए।

राज्यपाल ने स्टार्टअप इंडस्ट्री और ऐसे तकनीकी संस्थान जो तकनीक के क्षेत्र में लगातार शोध और अनुसंधान कर रहे हैं और स्टार्टअप के माध्यम से अलग-अलग समस्याओं के प्रभावी समाधान खोज रहे हैं उनसे आह्वान किया कि 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है।

इस दौरान सचिव सूचना प्रौद्योगिकी नितेश झा द्वारा उत्तराखण्ड ए आई मिशन-2025 का प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी में भारत सरकार की एआई पॉलिसी का भी अनुसरण किया गया है साथ ही पहाड़ की टोपोलॉजी के अनुसार पॉलिसी बनाई गई है ताकि उत्तराखण्ड की विशेष भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप पॉलिसी फिट हो। उन्होंने ए आई मिशन के उद्देश्यों, रणनीति, प्राथमिक सेक्टर, उसके रोडमैप, क्षमता निर्माण और क्रियान्वयन से जुड़े हुए विभिन्न बिंदुओं को सामने रखा।

या। इसके अतिरिक्त 5 बेस्ट स्टार्टअप और 5 बेस्ट तकनीकी संस्थानों के विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं का तकनीक आधारित समाधान से संबंधित इनोवेटिव प्रयासों का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। जिसकी उपस्थित जन समुदाय द्वारा प्रशंसा की गई।

राज्यपाल द्वारा विभिन्न इंडस्ट्री के 5 स्टार्टअप और तकनीकी संस्थानों के बेस्ट शोध एवं अनुसंधान मॉडल की सराहना करते हुए उनको पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में सचिव श्री राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव रीना जोशी व आलोक कुमार पांडेय, महानिदेशक युकास्ट डॉ. दुर्गेश पंत, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी, टेक इंडस्ट्री और तकनीकी संस्थानों से जुड़े मेंटर और स्टूडेंट उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button