उत्तराखंडराज्यविविध

दीपावली पर कुल 66 अग्निकाण्डों की घटनाएं जनपदों से प्राप्त हुईं।

 उत्तराखंड: 21 Oct.2025,मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित दीपावली पर्व के अवसर पर दिनांक 20 से 21 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि तक प्रदेश में कुल 66 अग्निकाण्डों की घटनाएं विभिन्न जनपदों से प्राप्त हुईं। सभी घटनाओं पर फायर यूनिटों द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की गई, जिससे आग पर शीघ्र नियंत्रण प्राप्त हुआ। सौभाग्यवश, किसी भी घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो विभागीय कर्मियों की तत्परता और आम नागरिकों के सहयोग का परिणाम है। इस वर्ष दीपावली पर आग की घटनाओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय रूप से कम रही।

इसके अतिरिक्त, इस वर्ष राज्यभर में 129 स्थानों पर फायर यूनिटों को विशेष रूप से तैनात किया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो सकी। यह व्यवस्था प्रभावी साबित हुई और कई स्थानों पर संभावित बड़ी घटनाओं को रोका जा सका।

देहरादून नगर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में दीपावली रात्रि के दौरान सर्वाधिक घटनाएं दर्ज की गईं। कुल 12 घटनाओं में घर, दुकान, वाहन, कबाड़ एवं पोल में आग लगने की सूचनाएं प्राप्त हुईं। मुख्य घटनाएं धर्मावाला की दुकान, निरंजनपुर की छत पर रखे सामान में आग, हरभज मेंहूवाला व चंद्रबनी में कबाड़ की आग, सरस्वती बिहार में घर व कार में आग, राजीव नगर में इलेक्ट्रिक फायर, तथा ओल्ड राजपुर रोड पर पेड़ में आग शामिल रही।

विकासनगर में डाकपत्थर व विनोद बिहार क्षेत्र में दो घटनाओं पर फायर यूनिटों ने त्वरित कार्रवाई कर आग को फैलने से रोका। ऋषिकेश में कुल 7 घटनाओं में फायर यूनिटों द्वारा प्रभावी अग्निशमन किया गया। डोईवाला में आतिशबाज़ी से लगी दो छोटी आगों पर नियंत्रण प्राप्त किया गया।
रुड़की फायर स्टेशन द्वारा विद्युत पोल व घर के मंदिर में लगी दो आगों पर समय रहते नियंत्रण पाया गया।
मायापुर फायर स्टेशन द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम, खंडहर एवं वाहन में लगी चार आगों को पूर्णतः बुझाया गया।
भगवानपुर फायर स्टेशन क्षेत्र में स्थित बजाज संस लिमिटेड फैक्ट्री के ट्रीटमेंट एरिया में लगी बड़ी आग पर दो यूनिटों द्वारा संयुक्त प्रयास से नियंत्रण प्राप्त किया गया।
सिब्बुनगर, कोटद्वार स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर फायर सर्विस यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।

मौके पर पहुँचकर देखा गया कि रेस्टोरेंट की घास-फूस से निर्मित छत एवं रेस्टोरेंट परिसर में भीषण आग लगी हुई थी।  विभिन्न स्थानों पर आतिशबाजी या शॉर्ट सर्किट से लगी छोटी-छोटी आग की घटनाओं में फायर यूनिटों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button