
उत्तराखंड: 22 जुलाई 2025 मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित कोतवाली रायवाला क्षेत्रान्तर्गत
कांवड मेला 2025 का अन्तिम पडाव गतिमान है, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी सम्बन्धित प्रभारियों को कांवड यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेशों के अनुपालन में ड्यूटीरत पुलिस बल द्वारा कावड यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 22/07/25 प्रातः रेलवे अण्डर पास पर ऋषिकेश के ओर कांवड यात्रियों की मोटर साईकिल अनियन्त्रित होकर सड़क पर रपट गयी थी, जिसमे 03 कावंड यात्री घायल हो गये, जिसमे 02 कावड यात्रियो के पैर, हाथ, मुँह पर चोट आयी व एक कावंड यात्री का हाथ फैक्चर हो गया था, मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कांवड यात्रियों को मौके पर ही प्रार्थमिक उपचार देते हुए 108 एम्बुलेन्स की सहायाता से जिला अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया।
एक अन्य घटना में नेपाली फार्म तिराहे के पास मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल कावंड यात्री को ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा प्रार्थमिक उपचार देते हुए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।