उत्तराखंडदेहरादून

महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित

उत्तराखंड: 19 मार्च 2025: देहरादून। आज महानगर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस भवन राजपुर रोड पर आयोजित की गई। बैठक का उद्देशय मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम को दिशा प्रदान करना था। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी एवं महानगर के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। डॉ जसविंदर सिंह ने बताया की बैठक में सभी को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई है और उन जिम्मेदारियों की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा की समान नागरिक संहिता और लिव इन रिलेशनशिप के प्रावधान के ख़िलाफ़ भी जानता के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार जनता से उनके मतदान का अधिकार छीन रही है, जो की लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। उत्तराखंड में निगम चुनाव के दौरान जिस तरह से मतदाता सूची से नाम गायब किए गए और बोगस नाम जोड़े गए जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक प्रोफार्मा तैयार किया गया है। जिससे सूचना के अधिकार के तहत चुनाव आयोग से सवाल पूछे जाएँगे, फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह महाराष्ट्र में भी करीब २६ लाख वोट इधर-उधर किए गए तभी तो जिस गठबंधन ने लोक सभा चुनाव में जीत हासिल की उसने विधान सभा चुनाव में ऐसा प्रदर्शन कैसा किया ये प्रश्न राहुल गांधी ने सदन में भी उठाया था। इसी क्रम में हर प्रदेश में ये कार्यक्रम चला जा रहा है, इसी के तहत सभी पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में मुख्य रूप से पार्षद अर्जुन सोनकर, इतत्त ख़ान, अभिषेक तिवारी, रोबिन त्यागी,अभिनव थापर, संगीता गुप्ता, मोनिका चौधरी, मुकीम अहमद भूरा, विनीत प्रसाद बंटू, सुनीता प्रकाश, रमेश कुमार मंगू , अर्जुन पासी, सागर लम्मा, सुमित्रा ध्यानी, ललित बद्री, इलयाइस अंसारी, वीरेंद्र पंवार,अशोक कुमार, विजेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button