
उत्तराखण्डः 27-जनवरी. 2025, सोमवार को देहरादून स्थित राजभवन में उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से सोमवार को उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने शिष्टाचार भेंट कर राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर ‘‘मौली’’ की मौजदूगी में 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया। देश के पहाड़ी राज्य में पहली बार देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। आठ जिलों के 12 शहरों में 35 खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों के लिए पूरे देश के करीब दस हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।