हरिद्वारक्राइम

अलग—अलग सड़क हादसों में कांवड़िए सहित पांच की मौत

उत्तराखण्ड : 29 जुलाई 2024 ,हरिद्वार। दो अलग—अलग सड़क हादसों में एक कांवड़िए सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र के बेलड़ा स्थित राजमार्ग पर हुई, जहां एक बाईक पर सवार दो युवकों की टक्कर हरियाणा नंबर की कार से हो गई। हादसे में बाईक सवार युवकों में से विक्की पुत्र तेलूराम निवासी थाना झबरेड़ा ग्राम बेहडकी सैदाबाद घायल हो गया और 26 वर्षीय अमित पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम बेहड़की सैदाबाद की मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार कार छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल भेजा, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कार और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया।
वहीं दूसरा हादसा नगला इमरती बाईपास के समीप हुआ है यहां भी एक हरियाणा नंबर की बाईक से बाईक सवार युवकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में सागर पुत्र सुभाष अमृतसर 27 वर्ष निवासी गांधीनगर हरियाणा, विशाल पुत्र गोपाल निवासी ग्राम पिंजरा हरियाणा विजेंद्र पुत्र जयपाल निवासी ग्राम बेलड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरेश चौधरी पुत्र बलवंत को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। मामले में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर आरके सकलानी का कहना है कि दो अलग—अलग हादसों में एक कांवड़िए सहित पांच की मौत हुई है। तहरीर आने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button