उत्तराखंडसामाजिकस्वास्थ्य

दून अस्पताल में 26 करोड़ का ऑडिटोरियम अवव्यवस्था की भेंट चढ़ा!

उत्तराखण्डः 28 मार्च . 2025, शुक्रवार को देहरादून स्थित प्राप्त जानकारी के अनुसार सूबे के सबसे बडे़ दून मेडिकल अस्पताल देहरादून में पीछले कई वर्षो से मरीजो कि चिकित्सा सुविधाएं हेतु कई निमार्ण कार्य लगातार चल रहे है। इस दून अस्पताल में निमार्ण कार्य यूपी निमार्ण निगम द्वारा कछुवा गति से किया जा रहा है। वही मरीजो की सुख-सुविधाएं के लिए स्वास्थ्य विभाग के मंत्री जी व आला अधिकारी भी समय रहते अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्यो पर बहुत जल्दी में दिखाई दे रहे है। वही इस दौरान हाल ही में देहरादून। गुरूवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। प्रदेश में 1232 नये नर्सिंग अधिकारियों का नियुक्ति दी गई है। इस अवसर पर उन्होंने 26 करोड़ की लागत से बने दून मेडिकल कॉलेज के सभागार का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर सूत्रो से मिली जानकारी में दून मेडिकल कॉलेज के सभागार का लोकार्पण के दौरान अवव्यवस्था के बीच हुआ दून मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम का उद्धघाटन!! राजधानी मे राजकीय देहरादून मेडिकल कॉलेज मे नव निर्मित ऑडिटोरियम का उद्घाटन आज अव्यवस्था की भेट चढ़ गया, कार्यक्रम का जितनी जोर शोर से प्रचार किया गया। उसके विपरीत आज गुरूवार को दून मेडिकल कालेज अस्पताल देहरादून में कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंच मे पहुंचने के बाद ऑडिटोरियम मे अव्यवस्था फैल गईं,।

वही, आयोजको द्वारा 700 सिटिंग वाले इस प्रेेक्षाग्रह मे कॉलेज के बच्चों और स्टॉफ को भी बुलाया गया। और इस कार्यक्रम मे पहुँचे छेत्रीय विधायकों के समर्थको और अधिकारियो के पहुंचने के बाद तो स्थिति और विकट हो गईं। जब, कार्यक्रम की कवरेज करने पहुँचे मिडिकर्मियों को भी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा और दर्शक दीर्घा फुल होने के बावजूद लोगो को ऑडिटोरियम की गैलरी से बहार निकलना पड़ा,। आखिर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम की ओर से बनाए गए

वही इस ऑडिटोरियम के उद्धघाटन की इतनी भी क्या जल्दी थी कि आनन फनन मे हड़बड़ी मे ऑडिटोरियम का उद्धघाटन करना पड़ गया। इसके पीछे कुछ लोग यह कहते भी सुने गए कि आगामी नवरात्रो मे सत्ता मे बड़ा फेरबदल होने जा रहा हैं और इस फेरबदल मे उत्तराखण्ड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी विपक्ष के निशाने मे है, और अपनी उपलब्धियों मे शुमार करने के लिए आज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन कर दिया गया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button