देहरादून/उत्तराखण्ड: 08 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित कुआंवाला में सीआईएमएस एवं यूएचआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में फ्रेशर एवं फेरवेल 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में इस वर्ष प्रवेश लिए ने छात्र छात्राओं का स्वागत किया तो वहीं इस वर्ष पासआउट हुए छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रैंप वॉक के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन. के. जोशी व हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वही इस कार्यक्रम में सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान में संचालित किए जा रहे विभिन्न कोर्सों से अवगत कराया। हमारे संस्थान द्वारा कोरोना काल में अनाथ एवं असहाय हुए 100 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की गई। वहीं प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर 300 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपने शुभ आशीष वचनों से नवाजा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन. के. जोशी ने कहा कि एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना मात्र ही आपका उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि आपको समय-समय पर कम व अधिक समय के लिए लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। उन्होंने विदाई ले रहे छात्र-छात्राओं से कहा कि आपको नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना होगा इसके लिए में आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र पांडे ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में उत्तराखंड विशिष्ट अतिथि नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार मनीषा ध्यानी, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. आर. के. जैन, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन आर. के. शर्मा, आरोग्यम मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन संदीप केडिया, ओहो रेडियो की सहसंस्थापक मोनिका मेहता, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की चेयरपर्सन प्रीत शिखा शर्मा, सीआईएमएसएंडआर कॉलेज की डायरेक्टर सपना जोशी, सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डॉयरेक्टर संजय जोशी, डॉयरेक्टर केदार सिंह अधिकारी, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन वशिष्ठ, उप प्रधानाचार्य रबीन्द्रनाथ कुमार झा, शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित 1000 से अधिक छात्र- छात्राएं और मौजूद रहे।