उत्तराखंडदेहरादूनविविध

संस्कार परिवार ने मनाया स्वामी विवेकांनद जयंती युवा दिवस कार्यक्रम

उत्तराखण्ड : 12 जनवरी 2025 ,देहरादून। स्वामी विवेकांनद जयंती युवा दिवस कार्यक्रम राम कृष्ण आश्रम किशनपुर राजपुर रोड देहरादून में राम कृष्ण मिशन और संस्कार परिवार देहरादून ने मिलकर मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोच्चारण के साथ स्वामी विवेकांनद जी के चित्र में माल्यार्पण के साथ हुआ।

आश्रम के अध्यक्ष स्वामी असीमातमानंद महाराज ने स्वागत भाषण में राष्ट्र निर्माण के स्वामी विवेकांनद महाराज के उपदेशों को जीवन में अपनाने का आहवान किया। डीआईटी यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, दून योग पीठ, दिव्य योग और मेडिकल फाउंडेशन, अष्टांग योग संस्थान सहित राम कृष्ण मिशन आश्रम द्वारा संचालित शैक्षिक गतिविधियों से जुड़े शिक्षकों, छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और योग प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विजय प्रसाद थपलियाल सीईओ श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, डा. मथुरा दत्त जोशी समाज सेवा, भगवती जोशी समाजसेवी, अखिलेश अग्रवाल, संजय गर्ग, डा. बृजेश कुमार, उमेश रावत समाजसेवा, रोशन राणा, जितेंद्र मलिक, योगाचार्य विक्रम, योगाचार्य नीरज चौधरी, योग शिक्षक विनय प्रकाश, योग शिक्षिका अम्बिका उनियाल, योगाचार्य रेखा रतूड़ी, योगाचार्य कृष्ण अवतार, आरुषि नेगी, मुकुल बडोनी, स्वाति नौटियाल, गर्भित गुप्ता, निशिका बिष्ट, आरुषि नेगी आदि को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और शाल उड़ाकर स्वामी विवेकांनद सम्मान 2025 प्रदान किए गए। साथ ही उपस्थित सैकड़ों बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर डीआईटी की प्रोफ़ेसर डा. सोनिका सिंह सिंह, ग्राफिक एरा के प्रोफ़ेसर डा. एसके शुक्ला, स्वामी रामरूपानंद महाराज, स्वस्वरूपानंद महाराज, पृथ्वी राज छेत्री एडवोकेट, तनुज जोशी, गीता जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button