उत्तराखण्डः 02- Jan. 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज राजभवन उत्तराखण्डः में
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से में पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डॉ. बीकेएस संजय ने राज्यपाल को स्वलिखित पुस्तकें ‘फ्रॉम द पेन ऑफ सर्जन्स’ एवं ‘उपहार संदेश का’ भेंट की।