
देहरादून/उत्तराखण्ड: 12 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में आज दिनांक 12.12.2023 को वादिनी मोनिका नेगी पुत्री श्री सतबीर सिंह नेगी निवासी- 167 डी0एल0 रोड, मेन चौक, डालनवाला, देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा सामने से आकर वादिनी के दाहिने हाथ में रखे मोबाइल फोन को छीनकर भाग जाने के संबंध में दिया गया, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० 297/2023 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया।
वही इस घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व देहरादून नगर क्षेत्र के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये!
वही इस अथक प्रयासों के फलस्वरूप लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सुभाष उर्फ पवन उर्फ सुद्दी पुत्र पप्पू निवासी- 114 ओल्ड डालनवाला, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष को पुलिस द्वारा छीने गए मोबाइल फोन के साथ परेड ग्राउण्ड के अन्दर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को कल मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त: सुभाष उर्फ पवन उर्फ सुद्दी पुत्र पप्पू निवासी- 114 ओल्ड डालनवाला, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 31 वर्ष
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण 1- एक मोबाइल फोन Samsung Galaxy J7 कम्पनी रंग गोल्डन
पुलिस टीम
1- उ0नि0 ना0पु0 सुरेन्द्र सिंह राणा
2- हे0का0 323 ना0पु0 मनोज कुमार
3- हे0का0 256 ना0पु0 ईश कुमार