यूपी में बीजेपी रिटर्न: काम कर गया योगी का बटोगे तो कटोगे का नारा
लखनऊ/उत्तराखण्ड : 23 नवम्बर 2024 ,। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को जो राजनैतिक पंडित 2027 के विधान सभा चुनाव से पूर्व सेमीफाइनल मान रहे थे,उनके समाने अब तस्वीर साफ हो गई है। बीजेपी सात सीटो पर बढ़त बनाये हुए है, वहीं समाजवादी पार्टी कानपुर की सीसामऊ सीट से चुनाव जीत गई है और मैनपुरी की करहल सीट से बढ़त बनाये हुए है। सपा को सबसे बड़ा झटका मुरादाबाद की कुंदरकी और कटेहरी विधान सभा सीट पर लगा है। कुंदरकी में तो बीजेपी की जीत लगभग तय हो गई है।
फिलहाल मतगणना अभी जारी है। रुझानों में मायावती को उपचुनाव में बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है। बसपा प्रत्याशी सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों से पीछे चल रहे हैं।उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले करारे झटके के बाद सीएम आदित्यनाथ का यूपी उपचुनाव में जादू चलता दिखाई दे रहा है। जिसके आधार पर यह कहा भी जाने लगा है कि योगी का बंटोगे तो कटोगे का नारा खूब चला। वहीं अखिलेश द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभा के बाद भी सपा सिर्फ दो सीटों पर आगे नजर आ रही है।
उपचुनाव की मतगणना पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के पीडीए को फर्जी बताया। कहा कि यह ‘परिवार विकास एजेंसी’ है। उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है। लोकसभा में उन्होंने जो झूठ और छल का प्रचार किया, वह अब काम नहीं करेगा। कहा कि समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनने जा रही है। 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है।