उत्तराखण्ड : 19 नवम्बर 2024 ,देहरादून। आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में विश्व व्यापार मेले में प्रतिभाग कर उत्तराखंड पर्यटन सहित अन्य विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। यहां उत्तराखंड पर्यटन, सहित जनपद हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली एवं टिहरी जनपद के शिल्पियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के विपणन हेतु स्टॉल लगाए गए हैं। ज्ञात हो कि इस विश्व व्यापार मेले का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) द्वारा किया जा रहा है, जो कि 27 नवंबर तक चलेगा। इस वर्ष भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ है।
Check Also
Close