उत्तराखंडदेहरादूनविविध

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान

उत्तराखण्ड : 18 नवम्बर 2024 ,पिथौरागढ़। आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव (आईपीएस) द्वारा पुलिस लाईन सभागार में अपराध गोष्ठी और मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समस्त थाना, चौकी, और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनसे आगे भी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते रहने की अपेक्षा की। उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी को “best employee of the month” चुना गया। इसके अतिरिक्त निरीक्षक यातायात अयूब अली, उप निरीक्षक हीरा सिंह डांगी, उप निरीक्षक प्रकाश पाण्डेय, उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय, उप निरीक्षक आशीष रावत, अपर उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, अपर उप निरीक्षक कमलेश जोशी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप गिरी, हेड कांस्टेबल भानु प्रताप, सोनू कार्की, कांस्टेबल भुवन राय, कांस्टेबल राहुल तिवारी, कांस्टेबल विनोद सिंह, कांस्टेबल पंकज बसेड़ा, महिला आरक्षी ज्योती बिष्ट, महिला आरक्षी अंजू गिरी, महिला हो0 गा0 कंचन बिष्ट, हो0गा0 तुलसी दत्त,को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। गोष्ठी में प्रमुख बिंदु निम्नलिखित थे: व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं का समाधान: सभी अधिकारी और कर्मचारियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं की जानकारी लेकर उनका उचित निस्तारण किया गया।

कानून व्यवस्था पर सख्ती: कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।कार्यों की समीक्षा: थाना और शाखा प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करने और रिपोर्ट कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए।मजदूरों का सत्यापन: निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर मजदूरों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने और बाहरी व्यक्तियों, फेरीवालों, और किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा: सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

हॉट स्पॉट चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए भी निर्देश दिए गए। लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा: थानावार लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और साक्ष्य के आधार पर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी: वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। ड्रग फ्री देवभूमि मिशन: मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री परवेज अली, प्रतिसार निरीक्षक श्री नरेश चन्द्र जखमोला समेत जनपद के सभी थाना और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button