देश-विदेशक्राइममहाराष्ट्रराजनीति

महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई, फडणवीस के इस्तीफे की मांग!

महाराष्ट्र/उत्तराखण्ड :13 अक्टूबर 2024 ,, रविवार को  प्राप्त जानकारी के अनुसार  एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार शिंदे सरकार पर निशाना साध रहे हैं और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बता दें, शनिवार को बाबा सिद्दीकी की कई राउंड गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पिछले तीन दशक में ये पहला मामला है, जब महाराष्ट्र में किसी हाई प्रोफाइल नेता की ऐसे हत्या की गयी है।

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्री के पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘यह मुख्यमंत्री की विफलता है, जिस तरह से अपने स्वार्थ के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है, यह उसका नतीजा है कि कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है और इस तरह दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। हम अब तक कहते रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्री के तौर पर विफल रहे हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन अब सिर्फ इस्तीफे की बात नहीं है। राज्यपाल को हस्तक्षेप कर देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्री के पद से हटाना चाहिए।’

बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘बाबा सिद्दकी काफी सम्मानित नेता थे। राजनीति के अलावा उनके सभी लोगों से अच्छे संबंध थे… ये घटना दिखाती है कि महाराष्ट्र में हमारी कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अगर हम घटनाक्रम देखें तो उन्होंने 15 दिन पहले कहा था कि उन्हें धमकियां दी जा रही है। उन्हें Y-श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई थी लेकिन फिर भी इतना बड़ी विफलता होना, बांद्रा जैसे क्षेत्र में उनकी हत्या हो जाना कानून-व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या हो गया है हमारी मुंबई पुलिस को? जो दुनिया भर में मानी जाती है। आपने महाराष्ट्र को उस जगह लाकर छोड़ दिया है जहां न तो कानून-व्यवस्था है और न ही न्याय व्यवस्था है, केवल और केवल लूट हो रही है।’

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने इस मामले पर कहा, ‘वे हमारे अच्छे दोस्त थे। कल जो हुआ वह बहुत दुखद है। आज दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, पुलिस जांच कर रही है लेकिन हम कहते हैं कि मुंबई में कानून की धज्जियां उड़ी हैं। अगर सत्ताधारी पार्टी के नेता की इस तरह हत्या हो जाती है तो इसका मतलब है कि आम आदमी की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। सवाल उठ रहा है कि क्या मुंबई फिर से क्राइम हब बन रही है? महाराष्ट्र में बढ़ते क्राइम रेट को देखते हुए गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button